देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में नगर निगम देवास के सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट के रूप में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए । इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त व एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी , एसडीएम श्री अरविंद चौहान व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे ।
कलेक्टर डॉ पांडेय ने इस अवसर पर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है इस लड़ाई में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका है आपको अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करना है । इसके साथ ही आपको अपना स्वयं का भी ख्याल रखना है। जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम अपने कार्यों का निर्वाहन कर सकेंगे ।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मी अपने कार्यों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें । अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं अथवा सैनिटाइजर से सैनिटाइज करें और अपने आप को भी संक्रमण से बचाएं ।
कलेक्टर डॉ पांडेय ने यह भी कहा कि वे अपने घर, परिवार और पड़ोस के लोगों को लॉक डाउन और शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए घर से बाहर ना निकलने के लिए आग्रह करें।