एमवाय अस्पताल में लगी प्रदेश की पहली बॉडी सैनेटाइज मशीन

इंदौर. शहर में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 173 पर पहुंच गई है। ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में आने वाले मारीजों को इस संक्रमण से बचाने के लिए मानव बॉडी सैनेटाइज मशीन लगाई गई है। अस्पताल के प्रवेश द्वारा पर लगाई गई इस मशीन से गुजरने वाले व्यक्ति का पूरा शरीर, व कपड़े सैनेटाइज हो जाते है। इस प्रकार की मशीन शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लगाने पर नगर निगम विचार कर रहा है।


वहीं कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए बुधवार को कलेक्टर व अन्य अधिकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निमार्णाधिन भवन को देखने पहुंचे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्धों को यहां रखने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इसे आइसोलेशन सेंटर बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा एमटीएच अस्पताल की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है